Home झारखंड कुडू में बीएलओ और बीएलओ पर्वेक्षकों को गरुड़ ऐप का मिला प्रशिक्षण।
लोहरदगा

कुडू में बीएलओ और बीएलओ पर्वेक्षकों को गरुड़ ऐप का मिला प्रशिक्षण।

कुडू – लोहरदगा : प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में शुक्रवार 9 जुलाई को गरुड़ एप के माध्यम से मतदाताओं का आंनलाईन आवेदन प्रपत्र 6,7 व 8 भरने को लेकर प्रखंड के बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। बिडिओ मनोरंजन कुमार ने उपस्थित बीएलओ को गरुड़ ऐप के माध्यम से प्रपत्र 6,7 व 8 का आनलाईन आवेदन भरने सहित अन्य विस्तृत जानकारी दी। मौके पर बीडीओ ने सभी बीएलओ को कार्य पूर्णता डिजिटली करने और मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं का आद्दतन स्थिति भी गरुड़ा एप पर अंकित करने का निर्देश दिया। प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी गौरीश गौरव, पर्यवेक्षक मनीष मिश्रा, किशोर उराँव एवं विजय नायक सहित प्रखंड के सभी बीएलओ उपस्थित थे।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular