कुडू – लोहरदगा : कुडू मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण रविवार 13 दिसंबर को सरस्वती शिशु विधा मंदिर कुडू में शुरू हुआ। मंडल अध्यक्ष सुदामा प्रसाद की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित पांच सत्र में चले इस प्रशिक्षण शिविर के पहले दिन माटी कला बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति, पूर्व जिला अध्यक्ष राजमोहन राम, जिला उपाध्यक्ष नविन कुमार टिंकू, लाल नवल नाथ शाहदेव एवं जिला मिडिया प्रभारी पशुपतिनाथ पारस बतौर वक्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत श्यामाप्रसाद मुखर्जी, प.दीनदयाल उपाध्याय एवं अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण इन दिप प्रज्वलित कर हुई। ततपश्चात वर्ग गीत, सूचना, प्रस्तावना एवं वक्ता परिचय के पश्चात भाजपा के इतिहास और विकास पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी। मौके पर श्रीचन्द प्रजापति ने सुरक्षा समन्वय और आजके भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा पर अपना व्यक्तव्य देते हुए कहा कि भाजपा समय-समय पर अपने नए एवं पुराने कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक नीतियों एवं संगठन के अनुशासन का ध्यान कराने हेतु प्रशिक्षण के कार्यक्रम चलाती है। नविन कुमार टिंकू ने हमारा विचार परिवार बिंदु’ पर संबोधित करते हुए कहा कि अनेक विषयों पर मंडल के सक्रिय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण दिया जारहा है और प्रशिक्षण पश्चात सभी कार्यकर्ता संगठन की बातों को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। इनके अलावा राजमोहन राम एवं पशुपतिनाथ पारस ने व्यक्तित्व एवं विकास पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया, एवं पार्टी की रीति-नीति के बारे में अवगत कराया। कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन के बाद पहले सत्र का समापन किया गया। सुदामा प्रसाद ने बताया कि सोमवार को अगला सत्र 14 दिसंबर सुबह 10 बजे से प्रारंभ होगा। शिविर में कार्यकर्ताओं के लिए चाय, नाश्ता और भोजन की व्यवस्था की गई है।मौके पर यदुनंदन तिवारी, लाल गौरी शंकर नाथ शाहदेव, राजेश प्रसाद, धीरज प्रसाद, शशि प्रसाद, हकीम अंसारी, शुभम कुमार, मुनेश्वर पांडेय, शम्भू सिन्हा, दुबराज वर्मा सहित सभी मंडल संयोजक, सह संयोजक एवं प्रखंड कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित थे।
कुडू में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारम्भ।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश