कुडू – लोहरदगा : 28 सितंबर की देर रात लातेहार – लोहरदगा जिले से सटे गांव बरवाटोली में पहुंचे पच्चीस तीस की संख्या में पहुंचे जंगली हाथीयों के एक झुण्ड किसानो के खेतों में लगे मकई, धान, आलू, मटर आदि फसलों को रौंद डाला। फिलहाल हाथियों का झुण्ड रूद और बरवाटोली गांव के बीचो-बीच पतरा में जमा हैं। जिससे आसपास के दर्जनों गाँव के किसानो की नींद उड़ी हुई है कि हाथी उनकी खून पसीने से लगाई फसलों को तहस नहस न कर दें। इस लिए लोग पहरेदारी कर रहे हैं। वहीं सूचना के बाद भी प्रभावित किसान की सुधि लेने के लिए ना तो मौके पर कोई वन विभाग के कर्मी नही पहुंचे है। गौर तलब है कि बीते 26 जुलाई को दो की संख्या में पहुंचे जंगली हाथी कुडू प्रखण्ड के सीमावर्ती जंगलवर्ति ग्राम रुद, महुआडीपा, हरगड़ा, बरवाटोली, खुटी टोला, मडमा, राजरोम, कालीपुर, नावाटाड, बेलंगा, बेलटार चिलदीरी आदि गांव में एक सप्ताह तक रुके थे। फिर 23 अगस्त को रिटर्न हुए थे और करीब आधा दर्जन किसानो की फसलों को भारी नुक्सान पहुँचाया था। इस वर्ष पहले एक दो की संख्या में पहुंचे हाथी को ग्रामीणों ने किसी तरह अपने क्षेत्र से विदा किया था लेकिन इस बार सपरिवार और इतनी भारी संख्या में पहुंचे हाथियों के झुण्ड को भगाना ग्रामीणों के बस की बात नहीं है। समय रहते वन विभाग इन्हें भगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाता है तो लॉक डाउन की मार झेल रहे किसानो ने जैसे तैसे कर फसल उगाई है उनका स्त्यानास तय है।
कुडू में फिर गजराजों ने दी दस्तक। दो दर्जन की संख्या में पहुंचे हाथियों के झुण्ड ने फसल को रौंदा
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
on किसान कॉल सेंटर पर कॉल करें व अपनी खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान पाएं।
on उपायुक्त की अध्यक्षता में टीएफआईआईपी की बैठक फाइनेंशियल पैरामीटर की समीक्षा