कुडू – लोहरदगा : मनरेगा और जेएसएलपीएस के संयुक्त तत्वाधान में कुपोषण से मुक्ति दिलाने को लेकर सरकार की ओर से गुरुवार 22 अक्टूबर को कुडू प्रखंड अंतर्गत ककरगढ़ पंचायत के फुलसुरी में बालचन्द मुंडा का दीदी बाड़ी योजना का उद्धघाटन किया गया। उदघाटन के मौके पर प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी रघुनाथ मुंडा, बीपीएम, जीसेलपीएस, सहायक अभियंता मनरेगा, कनीय अभियंता मनरेगा, रोजगार सेवक एवं एसएचजी दीदी उपस्थित रही।प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी रघुनाथ मुंडा ने बताया कि दीदी बाड़ी योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण गरीब महिलाओं एवं उनके परिवार के स्वास्थ्य विकास करना है, जिसे मनरेगा एवं जेएसएलपीएस के अभिषरण से क्रियान्वित किया जा रहा है। योजना के तहत पोषण खाद्य सामग्री के उपज हेतु मनरेगा से लाभुक को अपने ही बाड़ी में कार्य करने का मजदूरी एवं जेएसएलपीएस द्वारा सब्जियों का बीज उपलब्ध कराया जाएगा।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश