कुडू – लोहरदगा : उद्यान विभाग अंतर्गत उद्यान विकास की योजना के तहत प्रखंड मुख्यालय परिसर कुडू स्थित किसान भवन में बुधवार 24 मार्च को ऐसएचजी ग्रुप की 55 महिला किसानो के बिच तिन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया गया। प्रशिक्षण का शुभारम्भ कार्यक्रम जिला उद्यान पदाधिकारी एमलेन पूर्ति ने किया। मौके पर कृषि विज्ञान केंदर के वैज्ञानिक डॉ राकेश रंजन, उधान कार्यालय सहायक प्रहलाद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिला उद्यान पदाधिकारी श्रीमती पूर्ति ने कहा कि मशरूम की खेती व्यवसायिक के साथ साथ पूरी तरह से घरेलू उद्योग है। इसे महिलाएं अपने घरों में उत्पादन कर सकती हैं। इसकी खेती में लागत कम आय अधिक है। उत्पादन करने वाले निश्चित आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकते हैं। प्रहलाद कुमार ने बताया कि कुडू में प्रथम फेज़ में कुल 55 किसानो को प्रशिक्षित किया जारहा है, साथ ही प्रशिक्षण के उपरांत प्रत्येक किसानो 30 बैग कंप्लीट किट वितरण किया जाएगा। मौके पर ब्लाक लाइब्लिहुड धनंजय प्रजापति, विवेक गौतम, दीपक गुप्ता सहित महिला प्रशिक्षु उपस्थित थीं।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश