कुडू – लोहरदगा : कुडू मेन रोड स्थित बहुउद्देशीय भवन के नजदीक एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। मृतक की पहचान चतरा जिले के हंटरगंज थाना अंतर्गत औरु गांव निवासी शिवनन्दन साव के पुत्र चंदन कुमार साव 21 के रूप में हुई है। घटना शनिवार 2 अक्टूबर की सुबह करीब 11: 30 बजे की है। बहुउद्देशीय भवन के समीप चंदन को बेसुध हालत में देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सुचना दी जिसके बाद 108 एम्बुलेंस से कुडू अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अंदाज़ा लगाया जारहा है कि मृतक कहीं काम करता होगा और घर वापस जा रहा था। हालांकि मौत किस परिस्थिति में हुई है इसका कारण स्पस्ट नहीं हो सका है। इंसपेक्टर सह थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि मामले की जांच की जारही है। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा। गौर तलब है कि बिते 24 सितंबर को भी टाटी पंचायत भवन के बगल से गुजरने वाले रास्ते पर एक करीब 60 वर्षीय अधेड़ बेहोशी की हालत में मिले थे। अधेड़ के पास से किसी प्रकार के कोई दस्तावेज नहीं मिले थे और न शिनाख्त हो पाई थी। जिनका इलाज के दौरान मौत हो गयी थी।
झारखंडलोहरदगा
कुडू में संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव। कारणों का नहीं चल सका पता।
Advertisement