कुडू – लोहरदगा : कुडू सीएचसी स्थित कोरोना वैक्सीन सेंटर में अव्यवस्था व कर्मियों के नहीं रहने के बीच 12 मार्च को 115 लोगो को कोरोना कोविशिल्ड का वैक्सीन दिया गया। जिसमें 45 से ऊपर उम्र के 80 लोगो को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। जबकि 35 लोगो को दूसरा डोज दिया गया। पिछले कुछ दिनों से वैक्सिनेशन की कम रफ्तार को देखते हुए 11 मार्च को कुडू के बीडीओ मनोरंजन कुमार ने वैक्सिनेशन की रफ्तार तेज करने के लिए जन वितरण के डीलरों व अन्य बुद्धिजीवियों व जन प्रतिनिधियों को लोगो को वैक्सीन दिलवाने में आगे आने की अपील की थी। जिसका परिणाम 12 मार्च को सुबह 9 बजे से ही कुडू सरकारी अस्पताल स्थित कोरोना वैक्सीन सेंटर में 45 वर्ष ऊपर उम्र के लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन तकनीकी खामियां, स्टाफों के नहीं रहने के कारण वैक्सिनेशन का कार्य साढ़े 10 बजे तक शुरू नही हो पाया था। अव्यवस्था के कारण लोग काफी परेशान रहे। इसकी सूचना पाकर कुडू बीडीओ मनोरंजन कुमार सेंटर पहुचे। जिन्होंने कर्मियों को वैक्सिनेशन की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। और खुद भो कुछ देर तक मोर्चा संभाला साथ ही डीलर शम्भू सिन्हा, विनय कुमार आदि ने भी स्टाफो के साथ मिलकर मोरचा संभाला। तब जा कर कहीं वैक्सीनेशन का कार्य सुचारु रुप से चालु हुआ |ग्रामीणों की असुविधा को देखते हुए लोगो ने वैक्सीन सेंटर में पेयजल की व्यवस्था करने की मांग की है।
कुडू सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लेने पहुंचे लोग।भारी अव्यवस्था के बीच को 115 लोगो को दिया गया वैक्सीन।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश