लोहरदगा के कुरैशी मोहल्ला मस्जिद के समीप एक घर के कुएं में हिरण भागने के क्रम में डूब गए हिरण को देखने सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित हो गए वही मोहल्ला वासियों के सहयोग से वन विभाग की टीम ने हिरण को सुरक्षित कुआं से निकालकर अपने साथ ले गएआपको बता दें कि बगरू की ओर से दो हिरण लोहरदगा की ओर आते लोगों ने देखा जिसे लोगों ने भगाने की कोशिश की इसी के क्रम में एक हिरण कुरैशी मोहल्ला मस्जिद के सामने मोहम्मद खालिक के घर में स्थित कुएं में जा गिरा फिर वहां मौजूद मुहल्ला वासियों ने प्रशासन एवं वन विभाग टीम को सूचना दी वन विभाग की टीम जैसे ही पहुंची हिरण को बाहर निकालने में जुट गए भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति अमानुल्लाह ने कुएं में उतर कर हिरण को बाहर निकाला साथ ही वन विभाग टीम के अलावा और भी लोगों ने उनकी मदद की वही अमानुल्लाह जो कुएं में उतरा था उसे घर मालिक मोहम्मद खालिक ने ₹500 देकर उसके साहस को सम्मान दिया
कुएं में डूबे हिरण को स्थानीय एवं वन विभाग की टीम के द्वारा सुरक्षित निकाला गया
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश