शहीद अभिषेक कुमार साहू का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह सात बजे पैतृक गांव चोरिया आने की सूचना है। जिसके स्वागत के लिए एक कमेटी, शहीद स्वागत कमेटी नाम से बनाया गया। जिससे शहीद के स्वगत एवं श्रद्धांजलि को सोशल डिस्टेंस करवाते हुए पूरा करा सके। कमेटी के सदस्यों ने बताया शहीद के स्वागत में लोग पूरे प्रखण्ड से एकत्रित हो रहे हैं। जिसके सम्मान में पैतृक गांव चोरेया से चोरेया मोड़ तक मानव सृंखला बनाया जायगा जिनके हांथो में तिरंगा और फूल रहेगा , साथ ही मांडर के सोसाई आश्रम से टू व्हीलर और फोर व्हीलर से स्वागत करते हुवे शहीद के घर के पश्चात श्मसान घाट तक जाएंगे। चोरेया सहित आस पास के क्षेत्र के लोग शहीद के सम्मान में स्वेक्षा से बुधवार को अपने कार बार एवं दुकान बन्द रखेंगे।
लद्दाख में शहीद जवान के पार्थिव शरीर बुधवार सुबह पैतृक गांव पहुंचेगा मांडर से लेकर चोरया तक शहीद के सम्मान में लोग जुड़ेंगे
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश