खलारी बैंक रोड मे पेड़ गिरने से आवागमन ठप हो गई है
खलारी :-कोयलांचंल क्षेत्र में लगा तार बारिश होने के कारण क्षेत्र की सभी नदियाँ पूरे उफन् पर है l दामोदर नदी,चूरी सफी नदी, मानकी नदी में मुसलाधार बारिश ने तांडव मचा रखा है । चूरी सफी नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है। जिससे आस पास के गाव में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है l साथ ही चूरी मे बना लोहे का पुल तेज बहाव के कारण ध्वस्त हो गई।लोग पानी के बीच में किसी तरह जिंदगी बचाने का जतन कर रहे हैं। कमर तक भर गए पानी ने लोगों के जीवन को तबाह कर दिया है। साथ ही दामोदर नदी का जल स्तर बढ़ने से खतरा मंडराने लगी है।
लगातार भारी बारिश के कारण एका एक नदियों के जल स्तर में भी वृद्धि हुई है। जिस कारण कोयलांचल क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। सफी नदी के जल स्तर में वृद्धि हुई है । लोगों में भय की स्थिति देखने को मिली। नदी अपने बहाव क्षेत्र से उपर बह रही है जिससे आस पास के लोगो को असुबि धा का सामना करना पड़ रहा है l राहत इस बात की हैं कि नदी का पानी तेजी से निकल रहा है जिसके कारण प्रखण्ड में बाढ़ से कोई खतरा नही है l जन जीवन अस्त व्यस्त है पानी के कारण सडक पर लोगो का निकालना दुर्भर हो गया है l जिसके कारण सड़कों पर लोगो की संख्या कम देखने को मिली। सड़कों के गड्डों में भी पानी पुरा भर चुका है दो पहिया वाहनों से चलना काफी मुश्किल हो गया है।