लोहरदगा, किस्को प्रखंड मुख्यालय में किसको स्वास्थ्य केंद्र के समीप लघु सिंचाई विभाग से लगभग 15 लाख की लागत से पौने दो सौ मीटर बने पीसीसी सड़क के 6 महीना भी नही चल सका औऱ सड़क पूरी तरह टूटने लगी है। सड़क निर्माण कार्य पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। सड़क को देखकर ही विभागीय लापरवाही की पोल खुल रही है सड़क को जैसे तैसे काम कराया गया था सड़क निर्माण में गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा गया और सड़क की लीपापोती कर दी गई जिसके कारण छः भी सड़क नही चला सका। पीसीसी पथ पर बड़ी वाहनों के चढ़ते ही टूट कर बराबर हो गया। पीसीसी सड़क के प्रवेश द्वार के समीप सबसे अधिक टूट गया है। साथ ही बीच-बीच में टूटा सड़क विधायक फंड और लघु सिंचाई का है जिसमें संवेदक के द्वारा विधायक फंड से बना सड़क टूटे जाने का दावा किया जा रहा है इस पर निष्पक्ष जांच किए जाने से मामला स्पष्ट हो जाएगा। हालांकि सड़क को देखने से लघु सिंचाई सिंचाई विभाग के द्वारा बनाए जाने प्रतीत होता है। लघु सिंचाई विभाग के द्वारा इसी सड़क के पुल निर्माण के दौरान नाली जाम कर दिया गया जिसके कारण किसको मोहल्ला का पानी नाले में जमा हो जा रहा है। इसके अलावे सड़क पर जल जमाव होने के कारण बरसात में लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। उखड़ना सुरु हो गई है सड़क अंदर से पूरी तरह खोखला हो गया है।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश