Home Jharkhand लघु सिंचाई विभाग से बना पीसीसी सड़क, भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा

लघु सिंचाई विभाग से बना पीसीसी सड़क, भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा

लोहरदगा, किस्को प्रखंड मुख्यालय में किसको स्वास्थ्य केंद्र के समीप लघु सिंचाई विभाग से लगभग 15 लाख की लागत से पौने दो सौ मीटर बने पीसीसी सड़क के 6 महीना भी नही चल सका औऱ सड़क पूरी तरह टूटने लगी है। सड़क निर्माण कार्य पूरी तरह से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। सड़क को देखकर ही विभागीय लापरवाही की पोल खुल रही है सड़क को जैसे तैसे काम कराया गया था सड़क निर्माण में गुणवत्ता का कोई ख्याल नहीं रखा गया और सड़क की लीपापोती कर दी गई जिसके कारण छः भी सड़क नही चला सका। पीसीसी पथ पर बड़ी वाहनों के चढ़ते ही टूट कर बराबर हो गया। पीसीसी सड़क के प्रवेश द्वार के समीप सबसे अधिक टूट गया है। साथ ही बीच-बीच में टूटा सड़क विधायक फंड और लघु सिंचाई का है जिसमें संवेदक के द्वारा विधायक फंड से बना सड़क टूटे जाने का दावा किया जा रहा है इस पर निष्पक्ष जांच किए जाने से मामला स्पष्ट हो जाएगा। हालांकि सड़क को देखने से लघु सिंचाई सिंचाई विभाग के द्वारा बनाए जाने प्रतीत होता है। लघु सिंचाई विभाग के द्वारा इसी सड़क के पुल निर्माण के दौरान नाली जाम कर दिया गया जिसके कारण किसको मोहल्ला का पानी नाले में जमा हो जा रहा है। इसके अलावे सड़क पर जल जमाव होने के कारण बरसात में लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। उखड़ना सुरु हो गई है सड़क अंदर से पूरी तरह खोखला हो गया है।

Share this:

Previous articleकुडू में मिला विचित्र प्रजाति का दुर्लभ सांप, देखने के लिए लोगों की लगी भीड़।
Next articleसेन्हा प्रखंड क्षेत्र ग्राम अर्रू में संचालित योजना के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया निरीक्षन
Admin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

watch anime online watch movies free online watch tv series online free free watch movies online myflixer flixtor watch series online free watch series soap2day watchmovieshd watchserieshd