बिहार संवाददाता
BIHAR विधानसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम समय बचा है. ऐसे में जहां सभी पार्टियां संगठन को एकजुट करने में लगी हैं, वही राजद (RJD) विधायक प्रह्लाद यादव कुछ अलग ही बयान देते नजर आ रहे हैं. राजद के विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की शान में ‘तारीफों के पुल’ बांधने लगे हैं. गुरुवार को लखीसराय के सूर्यगढ़ा में आयोजित जल, जीवन हरियाली यात्रा से जुड़ी आमसभा में मंच पर मौजूद विधायक प्रह्लाद यादव ने न केवल शराबबंदी कानून की खुलकर प्रशंसा की, बल्कि सीएम के जल, जीवन, हरियाली अभियान को भी आम लोगों के साथ-साथ पशुओं के लिए बेहद उपयोगी करार दिया. प्रह्लाद यादव का यह बयान पार्टी-लाइन से अलग है, जिसे सुनकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए.राजद विधायक ने सीएम की सिर्फ तारीफ ही नहीं की, बल्कि उनके सामने अपने क्षेत्र से संबंधित मांगें भी रखीं. प्रह्लाद यादव ने मंच से ही सूर्यगढ़ा को अनुमंडल बनाने और राजेंद्र पुल को चालू रखने की मांग उठाई. सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान विधायक को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों को लेकर मुख्य सचिव को ठोस और कारगर कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया गया है. इधर, लखीसराय में प्रह्लाद यादव का दिया गया बयान और उस पर सीएम का जवाब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा.
पांचवें चरण का अभियान
इससे पहले जल, जीवन, हरियाली यात्रा के पांचवें चरण के पहले दिन लखीसराय पहुंचे सीएम ने कहा कि जीवन को बचाने के लिए जल और हरियाली का होना बेहद जरूरी है. सीएम ने कहा कि यह एक वैश्विक मुद्दा है और आनेवाले दिनों में बिहार से शुरू हुआ अभियान पूरे देश का अभियान बन जाएगा. जल संचय के लिए, तालाबों और कुओं का जीर्णोद्धार करने के साथ ही सीएम ने वाटर हार्वेस्टिंग का भी आह्वान किया. सीएम ने लोगों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील की. सीएम ने 24 हजार 500 करोड़ की लागत से सरकार द्वारा शुरू किए गए जल, जीवन, हरियाली अभियान में सहयोग करने की अपील की