बिहार में एक तरफ राजनीति परवान पर है, राजद और जदयू के बीच करती जं-ग छिड़ी हुई है है वहां दूसरी तरफ राजद से रांची से बड़ी खबर आ रही है।
रांची के रिम्स में लालू प्रसाद यादव भर्ती हैं । उनके तबीयत काफी बिगड़ है है। राजद सुप्रीमो लालू यादव चारा घोटाला में स-जाया-फ्ता है वहीं वी किडनी के समय से जूझ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार राजद चीफ लालू यादव की किडनी स्टेज थ्री बी में का चुकी है। डॉक्टर ने उन्हें रे-फर किए जाने की बात कही है। डॉक्टर का कहना है कि उनकी किडनी 30-40 फीसदी ही कार्य कर रही है।
लालू यादव इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने कहा है कि एक साल में किडनी में गिरावट हुई है।
डॉक्टर ने कहा कि शुक्रवार को उनका किडनी और अन्य जांच करवाई जानी थी लेकिन ही नहीं पाया। अब यह जांच सोमवार को कराई जाएगी
उन्होंने कोर्ट के आदेश को लेकर कहा है कि कोर्ट ने ये आदेश दे दिया था कि यदि जरूरत हो तो लालू यादव को दूसरे अस्पताल में रे-फर किया जा सकता है । रिम्स में किडनी के विशेषज्ञ डॉक्टर का अभाव है। उन्होंने कहा कि लालू हाईप्रोफइल है, इसलिए उन्हें अधिक सतर्कता की जरूरत है। सोमवार को होने वाले जांच के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर रिपोर्ट आएगी।