किस्को -: नवाडीह में हजरत सेख अब्दुल कादीर जिलानी अलैहीर्रहमा गौसे -ए-पाक के याद में चला लंगर खानी देश में के लिए हुई अमन-चैन की दुआ किस्को के नावाडीह अंजुमन इस्लामिया के सेक्रेटरी अब्दुल हन्नान अंसारी, के ओर से हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी अलैहीर्रहमा के याद में लंगर खानी एवं मिलाद खानी का एहतमाम किया गया जिसमें कहा गया कि हजरत शेख अब्दुल कादिर जिलानी अलैहीर्रहमा की पूरी जिंदगी करामात से भरी है अल्लाह और उसके रसूल- ए- पाक के बताए हुए तरीके में चलने का फिक्र लोगों से सलीके से पेस आना सभी का ख्याल रखना शरीयत के बताए हुए तरीके में चलना यही उनका जिंदगी का मकसद रहा हजरत अब्दुल कादिर जिलानी का करामात से पूरी दुनिया वाकिफ है उनकी करामात को याद करते हुए बताया गया उन्होंने एक पल में 12 साल पहले डूबे कश्ती को बरात के साथ जिंदा निकाला जिनके मकान में एक चोर चोरी के लिए आया तो वक्त का वाली बन गया उन्होंने 1000 साल पुरानी कब्र को अल्लाह के हुकुम से ठोकर मार कर मुर्दे को जिंदा कर दिया मिलाद की आखिरी समय में देश और दुनिया की अमन-चैन की दुआ की गई और मिलाद में शरीक हुए तमाम लोगों का भाईचारे की बनी रहे इसके लिए दुआ किया गया इसमें लंगर खानी का एहतमाम किया गया जिसमें मिलाद देर शाम तक चली लंगर खानी में आलिम वोलमा एवं राजनीतिक पार्टी एवं व्यापार सभी तरह का लोग शामिल रहे हैं।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश