Home झारखंड लातेहार में नक्सलियों से मुठभेड़ में बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट शहीद, एक...

लातेहार में नक्सलियों से मुठभेड़ में बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट शहीद, एक नक्‍सली भी मारा गया


रांची//लातेहार: झारखंड के लातेहार जिले के सलैया जंगल में सुरक्षाबलों की झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुई है।
इसमें एक नक्सली मारा गया है, साथ ही बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट राजेश कुमार शहीद हो गए हैं। वे झारखंड जगुआर में सेवारत थे। मुठभेड़ में घायल होने के बाद डिप्‍टी कमांडेंट राजेश को लातेहार से हेलीकॉप्टर से रांची के मेडिका अस्‍पताल लाया गया। डॉक्‍टरों ने कहा कि उन्‍हें मृत हालत में ही लाया गया था। इधर, सुरक्षाबलों ने मौके से छह हथियार बरामद किए हैं। पूरे इलाके में सर्च अभियान जारी है।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि सलैया जंगल में जेजेएमपी के उग्रवादी जुटे हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। इसी सूचना पर झारखंड जगुआर की स्मॉल एक्शन टीम जंगल में सर्च अभियान में पहुंची तो उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों को निशाना साधते हुए गोलियां दागनी शुरू कर दी। स्मॉल एक्शन टीम का नेतृत्व बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट राजेश कर रहे थे। उग्रवादियों की गोली से राजेश जख्मी हो गए थे। रांची लाने के क्रम में उनकी मौत हो गई।मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इसमें एक उग्रवादी मारा गया। मारे गए उग्रवादी की पहचान नहीं हो सकी है। सुरक्षा बलों को भारी पड़ता देख उग्रवादी भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद जंगल में सर्च अभियान चलाया गया। इसमें एक-47 सहित छह उम्दा हथियारों की बरामदगी हुई है।

Share this:

Advertisement

Previous articleअंजुमन इस्लामिया के आगामी चुनाव में ग्रामीण लोगो को दी जाए तरजीह-खालीद ख़लील
Next articleकिचटो पंचायत के लोगों ने डीएमएफडी फंड योजना चयन आम सभा का विरोध किया,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular