Home Jharkhand CRPF ने चंदवा में जरूरतमंद छात्र - छात्राओं के बीच बांटे बैग...

CRPF ने चंदवा में जरूरतमंद छात्र – छात्राओं के बीच बांटे बैग कलम, कॉपी, पेंशिल, फुटबॉल।

LATEHAR चंदवा – ई0 कंम्पनी के सीआरपीएफ 133 वीं बटालियन द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कामता पंचायत के चटुआग प्राथमिक विद्यालय परिसर में कैंप लगाकर विद्यालयों के करीब 200 छात्र – छात्राओं बीच पठन पाठन कार्य मे उपयोग में आने वाली बैग, कलम, कॉपी, पेंशिल, फुटबॉल का किया वितरण,
इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के बीच खेलकूद के लिए फुटबॉल का भी वितरण किया, इस कैंप में परहैया टोला, चिरोखाड़, बेलवाही चटुआग, सहित अन्य गांव के ग्रामीण शामिल थे,
इस अवसर पर सीआरपीएफ कमॉडेंट रविशंकर ने कहा कि सीआरपीएफ जनता कि सेवा के लिए ही है, इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद जरूरतमंद छात्र छात्राओं के बीच पढाई की सामग्री वितरित कर उन्हें मदद पहुंचाने की है,
तथा गरीब बच्चों के बीच पढ़ाई के साथ खेलकूद की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है, उन्होंने आगे कहा कि बच्चे कल का भविष्य है, उन्हें शिक्षित करना हम सभी का काम है, बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए परिजन समेत सभी को आगे रहना है,
शिक्षा से इलाके में विकास के साथ जागरूकता भी आएगी, उन्होंने ने बच्चों से कहा कि आप पढ़ लिखकर मॉ बाप का और गांव का नाम रौशन करें, देश की सेवा करें, अपने भविष्य उज्जवल बनाएं यही हमारी संदेश व शुभकामनाएं हैं, लातेहार CPIM के पुर्व जिला सचिव सह समाजिक कार्यकर्ता अयुब खान ने कहा कि सीआरपीएफ कमॉडेंट ने छात्र छात्राओं के बीच पढ़ाई और खेल कि सामग्री बॉट कर नेक कार्य किया है, जो काफी प्रसंशनीय है, इससे बच्चों को पढ़ने लिखने में सुविधा होगी, समान का वितरण करने के लिए बच्चों तथा ग्रामीणों की ओर से कमॉडेंट का शुक्रिया अदा किया एवं साधुवाद दिया,
भाजपा नेता महेंद्र साहु ने सीआरपीएफ की इस पहल की सराहना की,


मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी, पूर्व मुखिया रामधनी भगत, मुखिया पति नरेश भगत, शिक्षक इबरार अहमद, बिराजमुनी देवी, बीगन राम, बीनोद राम, अजित कुमार सिंह, तेलंगा बारला, रूपाली सुमन, ग्रामीण महेंद्र गंझु, जगेशर गंझु, लालधारी गंझु, मनोज गंझु, राजेंद्र भगत, फुलो देवी,सकुन देवी, हिरामनी देवी, कबुतरी देवी, करमी देवी, जासो देवी, सीआरपीएफ जवान
समेत काफी संख्या में ग्रामीण और विद्यार्थी उपस्थित थे।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd