टोरी चंदवा – माकपा कॉग्रेस जेवीएम नेताओं ने
टोरी रेलवे क्रॉसिंग के पास छतीग्रस्त अंडरग्राउंड बिजली केबल का लिया जायजा।
तीन दिनों से अंधेरे में डूबा है चंदवा प्रखंड के करीब चार दर्जन गांव।
टोरी रेलवे क्रॉसिंग के समीप ग्यारह हजार अंडरग्राउंड केबल हुआ है पंचर।
माकपा नेता अयुब खान, कॉग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान, जेवीएम प्रखंड अध्यक्ष बाबर खान, सामाजिक कार्यकर्त्ता इरसाद मुन्ना ने छतीग्रस्त केवल का जायजा लिया, बिजली कर्मचारियों ने नेताओं को बताया कि छतीग्रस्त केबल ठीक कर बिजली आज बहाल कर दी जाएगी।
नेताओं ने कहा कि बिजली विभाग कि उदासीनता से केबल बनने में लेट हुई है।
रेलवे ठिकेदार द्वारा मिट्टी खुदाई के क्रम में केबल छतीग्रस्त हो जा रहा है।