छोटन महली अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के राँची ग्रामीण जिला अध्यक्ष है।
दो देशी रायफल समेत कई समान पुलिस ने किया बरामद
लातेहार एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर लातेहार जिला पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के साथ उग्रवादियों को धर दबोचा। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास .315 बोर के देशी रायफल,.315 के दो जिंदा गोली,मोबाइल फ़ोन 11 पीस, चितकबरा पाउच एक बरामद किया गया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में से रामजीत उरांव, संतोष उरांव और छोटन महली चंदवा एवं राँची जिले के चान्हो थाना के कई उग्रवादी कांडों में वांछित है। बताया जाता है कि चंदवा थाना क्षेत्र के बेलगड़ा जंगल में 10-12 की संख्या में पीएलएफआई के उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की रणनीति बना रहे थे। इसकी गुप्त सूचना लातेहार एसपी को मिली। जिसके बाद एक छापामारी टीम गठित की गई,जिसमें थाना रिजर्व बल,सैट 08,झारखंड जगुआर के जवान शामिल थे।
ये उग्रवादी है गिरफ्तार
रामजीत उरांव, संतोष उरांव मंजन मुंडा सभी चंदवा थाना क्षेत,बालक राम कुडू थाना,बिरसा उरांव, छोटन महली और परमेश्वर उरांव सभी चान्हो थाना क्षेत्र इन उग्रवादियों को गिरफ़्तार किया गया है।