कुडू – लोहरदगा : संख लुकैया पथ कुडू थाना क्षेत्र के बड़की चापी स्थित परन होटल के समीप बिते चार दिनों से एक ट्रक क्रमांक सीजी 04- 6193 लावारिश हालत में खड़ा होने की खबर ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद कुडू थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर चापी पुलिस पिकेट ले आई है। इधर ट्रक इतने दिनों से सड़क के किनारे रहने पर किसी अपराध की आंशका जताई जारही है। फिलहाल पुलिस जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। लेकिन कहीं से कोई जानकारी प्राप्त नहीं हाे सकी। और न ही ट्रक का कोई मालिक उपस्थित नहीं हुआ।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
















