कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
लोहरदगा ( कैरो ) : जिले के कैरो व कुडू प्रखण्ड के बीचो बीच कोयल नदी के एडादोन घांट से लगातार बालू का अवैध उठाव हो रहा है।लेकिन इस ओर पुलिस प्रसाशन का ध्यान नही जा रहा है।जिस कारण से बालू माफियाओं की चांदी कट रही है।बालू माफियाओं का मनोबल इस कदर बढ़ा हुआ है कि पुल पुलिया पर होने वाली नुकसान का भी ख्याल नही रखा जा रहा है पुल के आसपास 500 मीटर तक खनन नही किया जा सकता है लेकिन यंहा सब नियम की धज्जियां उड़ाते हुए पूल के महज 50 मीटर के आसपास से लगातार बालू का उठाव किया जा रहा है।अवैध बालू माफियाओं को न तो खनन विभाग का डर है न ही पुलिस प्रशाशन का। बालू की तस्करी एवं अवैध कारोबार से सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है।