रिपोर्ट शकील अहमद
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड मुख्यालय समेत आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लॉक डाउन के तहत दिनांक 16 मई को 11 बजे के बाद पूरी तरह से सुनी रही सड़कें । विदित है कि झारखंड सरकार द्वारा कोविड -19 के बढ़ते रूप को नियंत्रित करने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लॉक डाउन की तिथि अगले 27 मई तक बढ़ाने के बाद कैरो प्रखंड मुख्यालय समेत प्रखंड आसपास क्षेत्र के दुकान , निजी प्रतिष्ठान सभी 11 बजे के बाद पूर्णतः बन्द दिखाई दिये सड़कें पूरी तरह सुनी थी । वही अँचल के अंचलाधिकारी कमलेश उराँव , थाना प्रभारी शंखनाथ उराँव अँचल निरीक्षक ऋषि देव कमल, थाना के ए0 एस0 आई0 सतेंद्र कुमार पाल व थाना के सदल-वल समेत गश्ती में दुरुस्त दिखाई दिये । इक्का दुक्की दुपहिया वाहनों पर चलने वाले लोगों को भी प्रशासन ने कड़ी फटकार लगाई । प्रखंड क्षेत्र में केवल दवा दुकान को छोड़कर प्रखण्ड क्षेत्र में सभी दुकाने प्रतिष्ठानें 11 वजे के बाद पूर्णतः आज 16 मई को बंद रहे ।