फोटो : कार्यपालक अभियंता को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाती एसीबी।
लोहरदगा में एसीबी ने विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता अमरेन्द्र गांधी को 17 हजार रुपये रिश्वत लेते बुधवार को विशेष प्रमंडल के कार्यालय से रंगे हाथ गिरफ्तार किया। अभियंता अमरेंद्र ठेकेदार आशुतोष कुमार से किसी योजना का बिल पास करने के लिए घूस ले रहा था। अभियंता के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद से ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने उस पर पैनी नजर रखी हुई थी। बुधवार को जब अभियंता ने ठेकेदार से घूस की रकम ली तो एसीबी ने उसे मौके पर ही रंगे हाथ धर दबोचा। बताया जा रहा है कि स्पेशल डिवीजन के कार्यपालक अभियंता अमरेंद्र गांधी ने भंडरा प्रखंड में एक पीसीसी पथ निर्माण योजना के संवेदक आशुतोष कुमार से 67 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। कार्यपालक अभियंता द्वारा संवेदक को बार-बार परेशान किया जा रहा था। थक हारकर संवेदक ने कार्यपालक अभियंता को 50 हजार रुपए दिए भी थे। इसके बाद शेष पैसे के लिए संवेदक को तंग किया जा रहा था। इसकी शिकायत संवेदक ने एसीबी की टीम से की थी। एसीबी की टीम ने पहले दंडाधिकारी के माध्यम से मामले की जांच कराई। मामले में सत्यता पाए जाने के बाद बुधवार को एसीबी की टीम की पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया। बताया जाता है कि संवेदक ने जैसे ही कार्यपालक अभियंता को पैसे दिए वह चालाकी दिखाते हुए पैसों को अपनी टेबल में छिपा दिया था। इस पैसे को ढूंढने और अन्य बातों का पता लगाने को लेकर कार्यपालक अभियंता से एसीबी को काफी देर तक पूछताछ करनी पड़ी। बाद में एसीबी की टीम कार्यपालक अभियंता को पैसे के साथ गिरफ्तार कर अपने साथ अपने रांची ले गई है। इधर कार्यपालक अभियंता की गिरफ्तारी के बाद से जिले के अन्य कार्यालयों में भी भगदड़ मच गया और कुछ देर के लिए काम थम सा गया। और लोग विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के गिरफ्तारी की चर्चा करने लगे।