कुडू – लोहरदगा : झारखंड राज्य खादी ग्रामोधोग बोर्ड के तत्वधान में रूरल डेवलेपमेंट एंड बी कीपिंग सेंटर कुडू द्वारा रूद में आयोजित सात दिवसीय मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हो गया। 14 फरवरी से 20 फरवरी तक चले इस प्रशिक्षण में रुद, बरवाटोली आदि विभिन्न गांव की चार महिला और 22 पुरुषों सहित कुल 26 किसानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर नुमान राशिद और सचिव मो शमीम ने मधुमखियों की प्रजातियां, रख – रखाव, मौसमी प्रबन्धन और इसमें होने वाले मुनाफे के बारे में जानकारियां दी। नुमान राशिद ने कहा कि खेती के साथ इस व्यवसाय को अपनाकर पैसे कमा सकते हैं। इसलिए प्रशिक्षित किसान तकनीकी ज्ञान को व्यर्थ न जाने दें।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश