संवाददाता शकील अहमद
LOHARDAGA: किस्को प्रखंड के देवदरिया पंचायत के समीप सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला एवं प्रखंड प्रशासन देवरिया पंचायत पहुंचकर लोगों की समस्या सुनी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित आकांक्षा रंजन के द्वारा देवदरिया पंचायत अंतर्गत लघु सिंचाई विभाग की ओर 1 करोड़ 77 लाख रुपए के 3 योजनाओं का स्वीकृति दिए जाने घोषणा किया गया। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री राज्य विधवा पेंशन योजना क़िस्मतिया देवी औऱ झामा देवी को दिया गया। खरचा निवासी आशीष प्रसाद को 50 हजार रूपये का मुद्रा लोन दिया गया। आवास योजना (पीएमएवाई व बीएसबीएवाई) के 21, गृह प्रवेश कार्यक्रम के लिए 03, भूमि समतलीकरण, सिंचाई, कूप इत्यादि से संबंधित 17, नया जाॅब कार्ड के लिए 04, नया नाम जोड़ने के लिए 01, जाति/आय प्रमाण पत्र के लिए 10, विधवा पेंशन के लिए 08, वृद्धावस्था पेंशन के लिए 22, विकलांग पेंशन के लिए 02, पारिवारिक लाभ के लिए 03, बाल विकास परियोजना अंतर्गत मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के 04, विकलांग पेंशन के 02, मातृ वंदना योजना के 02, केसीसी के लिए 03, नया बैंक अकाउंट खोलने के लिए 01 आवेदन, नया पंप सेट के लिए 01, राशन कार्ड के लिए 16, प्राप्त किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये शिविर में 55 से अधिक लोगों की जांच की गई एवं दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम में डीडीसी आर राॅनिटा, अपर समाहर्ता अंजनी मिश्र, बीडीओ सन्दीप भगत, प्रमुख सरिता देवी, जीपीएस महेश चौहान, मुखिया सुमित्रा देवी, पंचायत सचिव विवेक कुमार, जनसेवक प्रभुदयाल, रोजगार सेवक मंगल दास तिर्की आदि उपस्थित थे।