Home Jharkhand लोहरदगा में कर्फ्यू के बीच बना गणतंत्र दिवस बीएस कॉलेज स्टेडियम...

लोहरदगा में कर्फ्यू के बीच बना गणतंत्र दिवस बीएस कॉलेज स्टेडियम में उपायुक्त ने फहराया तिरंगा, कुछ छात्र छात्राओं को छोड़कर, आम जनों की नहीं रही मौजूदगी

लोहरदगा: में गणतंत्र दिवस समारोह सादगी के साथ मनाया गया। 23 जनवरी को सांप्रदायिक हिंसा आगजनी और तनाव के बाद जिले में कर्फ्यू लागू है। गणतंत्र दिवस के मौके पर सार्वजनिक झंडोत्तोलन के लिए प्रशासन ने लोगों को 10:30 से 11:00 का समय दिया था। वह भी केवल 10 लोगों के जमा होने की शर्त पर।
जिले का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह इस बार बहुत संक्षिप्त रहा।
उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने झंडोत्तोलन किया।
पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक के साथ टुकड़ियों की सलामी ली।
कॉलेज हॉस्टल के गिने-चुने छात्र-छात्रा ही स्टेडियम में थे। इन्हें प्रशासन ने विशेष इंतजाम के तहत स्टेडियम लाने का काम किया था। बाकी पूरा स्टेडियम खाली था। टुकड़ियों के मार्च पास्ट मैं भी औपचारिकता दिखी, क्योंकि ज्यादातर सुरक्षा बल ला एंड ऑर्डर मे लगाए गए हैं।
उपायुक्त ने इस दौरान अपने भाषण में जिले वासियों से शांति और सौहार्द कायम रखने की अपील की। संविधान की मूल भावना का सम्मान करते हुए देश की एकता, अखंडता और समरसता को मजबूत करने पर बल दिया।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

watch anime online watch movies free online watch tv series online free free watch movies online myflixer flixtor watch series online free watch series soap2day watchmovieshd watchserieshd