लोहरदगा: में गणतंत्र दिवस समारोह सादगी के साथ मनाया गया। 23 जनवरी को सांप्रदायिक हिंसा आगजनी और तनाव के बाद जिले में कर्फ्यू लागू है। गणतंत्र दिवस के मौके पर सार्वजनिक झंडोत्तोलन के लिए प्रशासन ने लोगों को 10:30 से 11:00 का समय दिया था। वह भी केवल 10 लोगों के जमा होने की शर्त पर।
जिले का मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह इस बार बहुत संक्षिप्त रहा।
उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने झंडोत्तोलन किया।
पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक के साथ टुकड़ियों की सलामी ली।
कॉलेज हॉस्टल के गिने-चुने छात्र-छात्रा ही स्टेडियम में थे। इन्हें प्रशासन ने विशेष इंतजाम के तहत स्टेडियम लाने का काम किया था। बाकी पूरा स्टेडियम खाली था। टुकड़ियों के मार्च पास्ट मैं भी औपचारिकता दिखी, क्योंकि ज्यादातर सुरक्षा बल ला एंड ऑर्डर मे लगाए गए हैं।
उपायुक्त ने इस दौरान अपने भाषण में जिले वासियों से शांति और सौहार्द कायम रखने की अपील की। संविधान की मूल भावना का सम्मान करते हुए देश की एकता, अखंडता और समरसता को मजबूत करने पर बल दिया।
लोहरदगा में कर्फ्यू के बीच बना गणतंत्र दिवस बीएस कॉलेज स्टेडियम में उपायुक्त ने फहराया तिरंगा, कुछ छात्र छात्राओं को छोड़कर, आम जनों की नहीं रही मौजूदगी
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश