कैरो ( लोहरदगा ) :प्रखंड सभागार में बुधवार को ग्राम पंचायत विकास योजना 2020- 21 को लेकर प्रखंड स्तरीय तीन दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के तहत हमारी योजना-हमारा विकास के तहत ग्राम सभा क्षेत्र में करवाए जाने वाले विकास कार्यों की वार्षिक कार्य योजना तैयार करना है।वार्ड स्तरीय औऱ ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभाओं में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने के लिए प्रेरित करना और अपने गांव के विकास में भागीदार बनना संबंधित जानकारी दी। पंचायती राज्य प्रखंड समन्वयक आकाश कुंवर ने जानकारी देते हुये कहा संबंधित ग्राम पंचायत को प्राप्त हुई राशि प्राप्त होने वाली राशि किन-किन विकास कार्यों पर जीपीडीपी योजना अनुसार खर्च के बारे में बताया जाएगा।मौके पर जे एस एल पी एस की बिनीता तिर्की, रोजगार सेवक नंदा भगत, प्रवेज अख्तर,पंचम पहान,राजमणी मिंज,हिबजुल रहमान, स्वयंसेवक समीम अख्तर,कृष्णा साहू,अजय साहू,सिमोन बाखला, महजबी खातून एवं जल सहिया उपस्थित थे
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश