कुडू प्रखंड में पीएमजीएसवाई से टाटी मोड़ से खेरवाड़ी मोड़ चंदवा तक सड़क निर्माण कार्य का स्वीकृति मिला है लेकिन विगत लगभग 2 माह पूर्व संवेदक के द्वारा काम बंद करवा दिया गया है जिसके कारण जनता को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है लोहरदगा के राजनीति
कार्यकर्ता आलोक कुमार साहू आज अपने सहयोगियों के साथ कुड़ू प्रखंड के टाटी मोड़ पहुंचकर वहां के ग्रामीणों से मुलाकात किए ग्रामीणों ने श्री साहू को बताया कि संवेदक के द्वारा सड़क से grade-1 हटाकर गड्ढा कर दिया गया है और विगत लगभग 2 माह से कार्य बंद है जिसके कारण जनता को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस सड़क से काफी संख्या में छात्र-छात्राएं B.Ed अविराम कॉलेज जाते हैं जिसके कारण छात्र-छात्राओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है श्री साहू ने ग्रामीणों के साथ सड़क का भी मुआयना किए। मौके पर आलोक कुमार साहू ने REO केकार्यपालक अभियंता से वार्ता कर उन्हें बताया कि संवेदक के द्वारा लगभग दो माह से कार्य बंद होने के कारण छात्र-छात्राओं एवं आम जनता को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है अभी वारिश के समय लोगों का चलना दुर्लभ हो गया था इसलिए शीघ्र सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने की मांग किए।कार्यपालक अभियंता ने श्री साहू को जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की बात कहे। मौके पर लाल धनंजय नाथ शाहदेव, गंगा पासवान ,संतोष पासवान लाल विशाल नाथ शाहदेव सुका टाना भगत मंगरा उरांव महिमा बाड़ा शमशेर खान अनवरी खातून सहित अनेक ग्रामीण भी उपस्थित थे।*
पीएमजीएसवाई से टाटी मोड़ से खेरवाड़ी मोड़ चंदवा तक सड़क निर्माण कार्य बंद रहने से ग्रामीण परेशान
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश