लोहरदगा कुडू प्रखंड के लावागाईं में सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस ने साम्प्रदायिक सौहार्द का मिशाल कायम किया। सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस में स्थानीय मुखिया ललिता देवी समेत सैकड़ो हिन्दू मुश्लिम एक साथ सम्मिलित हुवे। मौके पर मुखिया ने कहा कि हमे आपसी सौहार्द को बिगड़ने नही देना है। साथ ही किसी भी बहकावे में नही आना है। वर्षो से चली आ रही गंगा जमुनी तहजीब को हम सब मिलकर पूरे शहर में पुनः कायम करने का कार्य करेंगे।आज के इस विसर्जन जुलूस में स्थानीय मुखिया ललिता देवी के अलावे आजाद खान, दुखहरण साह, कलिंदर साह, हाजी कलाम खान, शमीम अंसारी, खुर्शीद खान, जावेद खान, रोहित भगत, अंबेश्वर महतो, रोहित शर्मा समेत सैकड़ों हिंदू मुस्लिम मिलकर जुलूस का नेतृत्व किया।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश
















