कुल 1643 छात्र – छात्राओं में 1614 ने लिखी परीक्षा, 29 रहे अनुपस्थित।
कुडू – लोहरदगा : झारखंड अधिविध परिषद द्वारा 8 फरवरी को आयोजित आठवीं बोर्ड परीक्षा कुडू में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। ओएमआर सीट से ली गई तीन घंटे तक चली इस परीक्षा में विभिन्न छः विषयों में कुल 120 प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षा के लिए कुडू में कुल चार केंद्र बनाये गए थे जिसमे बुनियादी विधालय में 520 में से 6 अनुपस्थित रहे एवं 514 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सहभागीता की, प्रोजेक्ट बालिका +2 उच्य विधालय कुडू में 491 में 9 अनुपस्थित रहे, 482 छात्र-छात्राओं ने सहभागीता की, गांधी मेमोरियल +2 उच्य विधालय माराडीह में 502 में से 5 अनुपस्थित रहे एवं 497 छात्र-छात्राओं ने सहभागीता की वहीं बालिका मध्य विद्यालय टाकू में 130 में 9 अनुपस्थित रहे जबकी 121 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सहभागीता की। गौर तलब है कि यह परीक्षा बिते 24 जनवरी को होनी थी जो किसी कारणवश से स्थगित कर दी गयी थी।