LOHARDAGA: कुड़ू: प्रखंड क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जिंगी में आज डीएलएड और बीएड के सभी 18 प्रशिक्षु शिक्षक- शिक्षिकाओं को समारोहपूर्वक विदाई दी गई।मौके पर शिक्षक अलीरजा अंसारी ने प्रशिक्षुओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।उन्होंने कहा कि समाज केभविष्य के साथ-साथ वर्तमान को भी सही दिशा देने में शिक्षकों की भुमिका सर्वोपरी है।उन्होंने सभी से आनेवाले दिनों में एक बेहतर शिक्षक बनकर समाज और देश के नौनिहालों के बेहतर भविष्य निर्माण के लिए अपनी महती भुमिका निभाने की अपील की।प्रशिक्षु शिक्षकों मुकेश कुमार, अंकिता कुजूर, रोहित कुमार, रेणू प्रजापति इत्यादि ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि इस विद्यालय में चार महीने की प्रशिक्षण अवधि के दौरान बहुत कुछ सीखने का मौका मिला।इस अवसर पर विद्यालय के सोनी ग्रुप, अमरीता ग्रुप और सुष्मिता ग्रुप की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांकृतिक कार्यकर्म प्रस्तुत किया गया।मौके पर खुशमारेन मर्शिला तिर्की, ज्याऊल हक अंसारी, प्रयाग कुमार, समीना खातून, चांदो तिर्की, फूलमनी उरांव, सुचित्रा कुमारी, प्रदीप कुमार प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाएं विंदेश्वरी कुमारी,पूनम कुमारी, जाहेदा खातून,रौशनी तिर्की, अमित मिंज, कमल तिर्की, अर्पन टोप्पो, अंशु किंडो, आशा किरण बेक, एलिना रोज एक्का, प्रभा टिथियो सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
समाज के वर्तमान और भविष्य निर्माण में शिक्षकों की भुमिका अहम-अलीरजा अंसारी
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश