सरकार के द्वारा दिए गए गाइड लाइन के अनुसार मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार
लोहरदगा:-हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलेही वसल्लम के यौमे पैदाइश के मौके पर मुस्लिम धर्म में मनाई जाती है ईद मिलादुन्नबी इसी मौके पर आज लोहरदगा में भी सरकार के द्वारा दिए गए कोविड-19 गाइडलाइन के अनुसार ईद मिलादुन्नबी मनाया गया लोहरदगा शहर के सभी मोहल्ले वासियों ने अपने अपने मोहल्ले में जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया वही जमा मस्जिद के निकट मस्जिद कमेटी की ओर से अंजुमन इस्लामिया के ओहदेदार सहित पूर्व ओहदेदार मस्जिद के इमाम दुखन शाह रहमतुल्ला अलेह मदरसा के नाजिम एवं समाजसेवियों का पगड़ी पोसी की गई एवं सलातो सलाम के बाद जमा मस्जिद के इमाम समीम रिजवी साहब ने सामूहिक रूप से दुआ का इस्तेमाल किया गया जिसमें मुख्य रुप से हिंदुस्तान की अमन शांति लोहरदगा, जिला की तरक्की, हमारे देश को बुरी निगाहों से हिफाजत के लिए अल्लाह से दुआ मांगी गई जिसके बाद कार्यक्रम की समाप्ति की गई l वहीं जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हर चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से नाजी में आला हाजी अब्दुल जब्बार, वर्तमान नाइब सदर नेहाल कुरैशी, अंजुमन सेक्रेटरी सफदर आलम, ज्वाइंट सेक्रेट्री मुजम्मिल अंसारी, हाजी सैयद नसीम अख्तर अंजुमन के पूर्व सदर रऊफ आलम, खालिद साह, सज्जाद खान (बुल्ला), पूर्व सेक्रेटरी फिरोज राही रऊफ अंसारी जामा मस्जिद के इमाम हाफिज शफीक साहब, हाजी शाहिद साहब, नईम खान, सैयद शाहनवाज ,जमे मस्जिद के कमेटी के मेंबर एवं अन्य लोग उपस्थित थे
लोहरदगा में मनाई गई जश्ने ईद मिलादुन्नबी
Advertisement