लोहरदगा: बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षक और अभिभावक मिलकर करें प्रयास… अविनाश कौर। राजकीय कृत मध्य विद्यालय, पावरगंज लोहरदगा में अभिभावक शिक्षक दिवस संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर वार्ड पार्षद श्रीमती अविनाश कौर शामिल हुई! समारोह में प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा कुमारी चौधरी ने विद्यालय प्रमाणीकरण पर विस्तार से परिचय दिया और ज्ञान सेतु मे आधार रेखीय आकलन का स्वरूप और महत्व रेखांकित किया, और आगे के लिए अपना लक्ष्य बताया तथा बच्चों की विद्यालय में नियमित उपस्थिति पर जोर दिया !इस मौके पर नियमित और अनियमित आने वाले छात्रों पर भी चर्चा की गई एवं नियमित छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए पुरस्कार वितरण किया गया और छात्रों के अधिगम स्तर बढ़ाने हेतु शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा शपथ भी ली गई !इस अवसर पर अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए वार्ड पार्षद श्रीमती अविनाश कौर ने कहा कि बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षक और अभिभावक मिलकर प्रयास करें ताकि बच्चों का भविष्य बेहतर हो सके और अभिभावक भी प्रयास करें कि बच्चे लगातार विद्यालय आएं ताकि हम सभी के प्रयास से इस विद्यालय का स्थान जिले में अव्वल हो सके ! इस अवसर पर शिक्षिका मंजू देवी, अर्चना कुमारी, दिव्या मिंज ,रौनक जहां के अलावा अभिभावक गण में तुजवन्ती सिन्हा, रितु सिन्हा, मोहम्मद मंजूर खान ,मनोज पंडा, अफसाना परवीन, अल्मुनि उरांव, रेनू सिन्हा आदि उपस्थित थे
बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए शिक्षक और अभिभावक मिलकर करें प्रयास अविनाश कौर
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश