जिला अध्यक्ष शकील ने कहा काला कानून के विरोध में लोकतांत्रिक तरीके से सदन से सड़क तक जारी रहेगा आंदोलन
लोहरदगा:मोदी सरकार मूल मुद्दों से जनता को भटका कर देश को बेचने का काम कर रही है इसलिए सरकार पौराणिक एकता को खंडित करने का प्रयास कर रही है जो असंभव है। उपरोक्त बातें राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष सह लोहरदगा जिला प्रभारी सदाकत हुसैन अंसारी ने सोमवार को लोहरदगा जिला में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अल्पसंख्यकों को टारगेट कर उनका दमन करने की कोशिश कर रही है जिसका विरोध जारी रहेगा। केंद्र सरकार एनआरसी, एनाआरपी व सीएए जैसे काला कानून को जब तक सरकार रद्द नहीं करती तब तक इसका विरोध जारी रहेगा। आगामी 21 जनवरी को राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले आहूत राजभवन के समक्ष केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए काला कानून एनआरसी, एन पी आर व सीएए के विरोध में विशाल प्रदर्शन एवं जनसभा कार्यक्रम आयोजित की गई है। इस कार्यक्रम में लोहरदगा जिला से भारी संख्या में लोग उपस्थित होंगे प्रदर्शन के उपरांत राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपी जाएगी मौके पर राजद जिलाध्यक्ष शकील अख्तर ने कहा कि लोहरदगा जिला की जिम्मेवारी मिलते हैं हम ने सबसे पहले इस काला कानून को चुनौती के रूप में स्वीकार किया है और लोहरदगा जिला भारी संख्या में राजभवन मार्च कर मोदी सरकार को चुनौती देने का काम करेगी और मैंने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए यह ठाना है कि जब तक काला कानून रद्द नहीं होगा तब तक लोकतांत्रिक तरीके से इस काला कानून का विरोध जारी रहेगा। इसके विरोध में सड़क से लेकर सदन तक लोकतांत्रिक तरीके से राजद ने प्रदर्शन करने की रणनीति तैयार कर ली है। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए शहर से गांव तक जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों जैसे अंजुमन इस्लामिया बहुजन क्रांति मोर्चा वाम दल बहुजन समाज पार्टी सीपीआई आदिवासी छात्र संघ एवं राजनीतिक पार्टी जेएमएम कांग्रेस का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सदाकत हुसैन का माल्यार्पण व बुके देकर स्वागत किया गया मौके पर सुनील महतो एजाज अख्तर सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।