कैरो ( लोहरदगा ) :मकर सक्रांति के अवसर पर प्रखण्ड के खरता हनहट कोयल नदी तट पर स्थित मनोकामना सिद्ध बाबा भोले नाथ मंदिर प्रांगण में मंगलवार को वार्षिक मेले का आयोजन किया गया। प्रारम्भ में सुबह सात बजे आयोजन समिति के सभी पदाधिकारी,सदस्य व ग्रामीणों के संग पुरोहित नीरज त्रिपाठी व कांशीराम पांडेय द्वारा पूजा अर्चना किया गया उसके उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। अतिथियों का स्वागत आयोजक समिति द्वारा बैच व अंगवस्त्र देकर किया गया।
मुख्य अतिथि बिन्देश्वर उरांव, विशिष्ट अतिथि शरत कुमार विद्यार्थी व अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारम्भ किया जिसमें सांवरिया ग्रुप द्वारा गीत संगीत का रंगारंग प्रस्तुति की गई। लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बिंदेश्वर उरांव ने कहा, मकर सक्रांति समरसता का प्रतीक है। मेला के आयोजन से लोगों को एक दूसरे से मिलने का मौका मिलता है। उन्होंने मेला स्थल को विकसित करने के लिए हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया।
पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी ने कहा सभी मिलजुलकर रहें यही मेला के आयोजन की सार्थकता है।
मौके पर थाना प्रभारी ,आयोजन समिति अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार तिवारी, सचिव सह सांसद प्रतिनिधि लखन उरांव, प्रखण्ड प्रमुख मुन्नी उराईन, प्रखण्ड बीस सुत्री अध्यक्ष राजेंद्र महतो,विजय एक्का सहयोगी में बीरबल महली, बुलु महतो, रितेश महली, सोमनाथ महली, सुसेन महतो, बन्धु उरांव, बहादुर उरांव, बैजू मुंडा, जयमंगल मुंडा, कृष्णा यादव, कर्मपाल उरांव, संतोष भगत, जुगल साहू, सहित ग्रामीण व क्षेत्र के लोग उपस्थित थे