लोहरदगा – नागरिकता संशोधन अधिनियम-2019 के विरोध एवं समर्थन में रैली, जुलूस, धरना-प्रदर्शन आदि के संबंध में आज अनुमण्डल पदाधिकारी, लोहरदगा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।
नागरिकता सनसोधन अधिनियम-2019 के विरोध एवं समर्थन में रैली, जुलूस, धरना-प्रदर्शन आदि किये जा रहे हैं तथा देश के विभिन्न हिस्सों में रैली, जुलूस, धरना-प्रदर्शन आदि के दौरान हिंसक घटनाएं भी हुई हैं तथा सरकारी संपत्ति की भी क्षति काफी मात्रा में हुई है। अतएव यह आवश्यक प्रतीत होता है कि इन प्रदर्शनों के दौरान लोहरदगा जिला में शांति-व्यवस्था बनी रहे तथा सरकारी संपत्ति की क्षति नहीं हो। अतएव किसी भी रैली, जुलूस, धरना-प्रदर्शन, सभा आदि के दौरान निम्न बातों पर प्रदर्शनकारियों को ध्यान देना आवश्यक हैः-
- धरना-प्रदर्शन, सभा, जुलूस या रैली की अनुमति प्राप्त करने की पश्चात् ही प्रदर्शन किये जा सकते हैं तथा अनुमति हेतु तीन दिन पूर्व आवेदन समर्पित किया जाना चाहिए।
- धरना प्रदर्शन, सभा, जुलूस या रैली के दौरान यातायात बाधित नहीं हो इसे सुनिश्चित किया जाना चाहिए।
- धरना-प्रदर्शन, सभा, जुलूस या रैली के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे, इसे आयोजकगण द्वारा सुनिश्चित किया जाना चाहिए एवं उनके द्वारा इस आशय का शपथ पत्र देना आवश्यक होगा कि शांति-व्यवस्था कायम रखना उनकी जवाबदेही है तथा शांति-व्यवस्था भंग होने की स्थिति मे वे कार्रवाई के भागी होंगे।
- प्रदर्शनों के दौरान किसी प्रकार की हिंसा या संपत्ति का नुकसान न हो, यह सुनिश्चित होना चाहिए।
- आयोजकगण को यह ध्यान में रहना चाहिए कि प्रदर्शन के दौरान वे प्रत्येक क्षण सीसीटीवी कैमरों/वीडियो कैमरा के निगरानी में रहते हैं तथा किसी प्रकार की गड़बड़ी की स्थिति में उक्त सीसीटीवी फुटेज के आलोक में सख्त कार्रवाई की जायेगी।
- यह प्रेस-विज्ञप्ति जनहित में जारी किया जा रहा है।