लोहरदगा-भंडरा । प्रखंड क्षेत्र के जमगाई पंचायत के बिटपी 10 प्लस टू विद्यालय के समीप ग्रामीण विकास के विशेष प्रमंडल विभाग द्वारा लगभग 83 लाख की लागत से बनाए जा रहे मिनी स्टेडियम के निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग किए जाने के ग्रामीणों एम झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा शिकायत मिलने के बाद झामुमो जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अहमद शनिवार को कार्यस्थल पहुंचे और स्टेडियम निर्माण कार्य का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने घटिया सामग्री से कार्य निर्माण कराए जाने तथा कार्य में अनियमितता बरतने की बात सामने आने पर ।जिला अध्यक्ष ने यह कहकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया कि जब तक विभागीय अभियंता के द्वारा ग्रामीणों एवं झामुमो कार्यकर्ता के समक्ष हो रहे कार्य की गुणवत्ता जांच नहीं हो जाता जाती है तब तक निर्माण कार्य बंद रहेगा। जिला अध्यक्ष ग्रामीणों एम जेएमएम कार्यकर्ताअों ने भवन निर्माण की गुणवत्ता पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए कहा है कि सरकारी नियमों के अनुसार कार्य शुरू करने से पहले ठेकेदार द्वारा कार्य स्थल पर कार्य योजना का बोर्ड लगाना चाहिए, लेकिन न तो वहां किसी तरह का बोर्ड लगाया गया है और न ही प्राक्कलन के अनुसार कार्य ही किए जा रहे है। अभिकर्त्ता द्वारा इस निर्माण कार्य में घटिया ईंट, घटिया चिप्स घटिया बालू का व्यवहार किया जा रहा है। अभिकर्त्ता गुणवत्ता का ख्याल नहीं कर लूट खसोट करने में लगे हुए। वही नही निर्माणधीन मिनी स्टेडियम में जगह जगह प्लास्टर उखड़ रहे है ।जिला अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन की सरकार कभी भी विकास योजनाओ में अनिमियता बर्दाश नही करेगी । उन्होंने जल्द ही इस मामले को लेकर उपायुक्त से मिलकर बात केरेंगे कही मौके पर जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष तिवारी उराँव,एतवा उराँव,पिंटू अंसारी सिवा उराँव नावशद आलम सहित कई लोग मौजूद थे ।
मिनी स्टेडियम निर्माण में हो रहा था घटिया सामग्री का उपयोग, झामुमो जिला अध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद ने रुकवाया कार्य
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश