आज राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा लोहरदगा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया गया एनआरसी सी ए ए एवं एनपीआर के खिलाफ 21 जनवरी 2020 को रांची मोराबादी मैदान में एक बड़ा जनसभा किया जाएगा उसके बाद पैदल मार्च कर जुलूस की शक्ल में राजभवन के समक्ष महा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें पुरजोर यह काला कानून का विरोध किया जाएगा जिसके मुख्य अतिथि राजद झारखंड प्रभारी पूर्व भारत सरकार मंत्री जयप्रकाश सिंह यादव मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में अध्यक्षता में या आंदोलन किया जा रहा है जिसमें सुभाष यादव राजद के वरीय नेता झारखंड सरकार के मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं प्रदेश लोहरदगा के प्रभारी सदाकत हुसैन करेंगे इसकी तैयारी को लेकर के आज सिन्हा प्रखंड के ग्राम कंडा झाखरा फलोदी चमडु पा रही बंगाली क्लिप आर्ट जोगना सेनहा होते हुए लोहरदगा नगर परिषद क्षेत्र साइडिंग कुमार बाजार इमली चौक में नुक्कड़ सभा दर्जनों जगह किया गया साथ ही हैंडव्हील और पोस्टर बाटा गया दीवाल में भी सटा गया और लोगों को जागरूकता करने का काम किया गया और 21 जनवरी को समाहरणालय मैदान में सुबह 6:00 से 8:00 तक सभी को आने को कहा गया वहां पर 40 गाड़ियां की व्यवस्था की गई है और ट्रेन में भी भेजने का काम किया जाएगा ताकि यह काला कानून को पुरजोर विरोध करें ताकि यह बहरा केंद्र सरकार के कानों तक गूंजे और सभी लोगों का उत्साह बड़े और पूरे झारखंड में पुरजोर लगातार आंदोलन चलते रहे आज दौरा के क्रम में जिला अध्यक्ष शकील अख्तर के नेतृत्व में किया गया जिसमें एजाज अख्तर अजीत मुंडा सुनील मेहता रमजान अंसारी तौहीद अंसारी एवं अन्य लोग शामिल थे
निवेदक
शकील अख्तर
अध्यक्ष राजद लोहरदगा
राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा लोहरदगा के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर 21 जनवरी के विरोध सभा मे शामिल होने की अपील की गई
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश