हेमंत सरकार में ग्रामीणों को नहीं लगाना होगा सरकारी कार्यालयों का चक्कर, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मिलेगा पूरा लाभ
लोहरदगा किसको
झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की ओर से किसको प्रखण्ड में सोमवार को बैठक किसको बाजार तांड में रखा गया इस जिसमे मुख्य रूप से जनता का समस्या सुना गया कार्यक्रम की आयोजन प्रखंड अध्यक्ष साकिर हुसैन की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद शामिल हुए मौके पर जिलाध्यक्ष मोज़म्मिल अहमद ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार में अब किसी को भी सरकारी विभागों का चक्कर नही काटनी पड़ेगी। अब अधिकारी आपके पास आएंगे और आपके समस्याओं का समाधान करेंगे। पहले की सरकारों में ये देखा जाता था कि सरकार चुनाव के बाद सीधे अगले चुनाव में आया करती थी। पर झामुमो का लक्ष्य है कि हमारी सरकार में यहाँ के मूलवासी, आदिवासी सभी समाज के लोगों को समस्याओं का समाधान किया जाएगा। राज्यवसियों को बहुत जल्द *आदरणीय हेमंत सोरेन “आदिवासी यूनिवर्सिटी देने जा रही है जहाँ हमारे राज्य के गरीब, बेसहाय आदिवासी मूलवासी बच्चे पढ़ाई कर सकें। मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें किसी भी तरह का सरकारी लाभ अभी तक नही मिला है। जैसे कि विधवा पेंशन, बृद्धा पेंशन, लाल कार्ड, इंद्रा आवास जैसे अनेक समस्याओं से अवगत कराया जिसपर जिलाध्यक्ष ने ततृत्व करवाई करते हुए किसको प्रखंड सी.ओ से मुलाकात कर ग्रामीणों का समस्याओं को बताया और कहा कि ये बुजुर्ग हमारे राज्य की अभिमान है हमें इनका सम्मान करना होगा। जिलाध्यक्ष ने सभी समस्याओं के सूची सौपते हुए जल्द से जल्द सबकी समस्यओं को समाप्त कर स्तिथि से अवगत कराने को कहा। सभा में मुख्य रूप से बुद्धिजीवी मोर्चा के पूर्व केंद्रीय सचिव जफर इकबाल किसको प्रखंड अध्यक्ष साकिर हुसैन,जिला प्रवक्ता मो फुरकान अहमद, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय उराँव,केंद्रीय सदस्य हाजी समसुद्दीन अंसारी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरिता भगत, जिला सहसचिव रैयाज़ अंसारी अनिल उराँव सोमरा उराँव कामिल उराँव तौफिक अंसारी , सहादत अंसारी आदि ग्रामीण मौजूद थे।