स्टेटिक फ़ोर्स को गतिशील बनाने की जरूरत बताई
ड्रोन कैमरे से सतत नगरानी
लोहरदगा: जिले में 23 जनवरी 2020 की घटना के कारण लगाए गए कर्फ्यू से संबंधित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक जोनल आई जी श्री नवीन कुमार सिंह ने की।बैठक में सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों से कर्फ्यू में ढील,स्टेटिक फ़ोर्स को गतिशील बनाने,ड्रोन कैमरे से निगरानी,सी सी टी वी की क्रियाशीलता,आमजनों द्वारा गलियों,सड़को के बल्बों को जलाने से संबंधित, फंसे लोगों के रेस्क्यू,144 के उल्लंघन पर सीधी कार्रवाई सहित जिले की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में डी आई जी श्री अमोल वेणुकान्त सहित उपायुक्त आकांक्षा रंजन,पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ,उपविकास आयुक्त आर रॉनिटा, सहित पांचो पुलिस अधीक्षक एवं जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
टीम पी आर डी लोहरदगा