लोहरदगा 23 जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में निकाले गए जुलूस में हुए पथराव से भड़के हिंसा के कारण कर्फ्यू लगा दिया गया था कर्फ्यू का आज छठा दिन है इस निमित्त जिला प्रशासन सभी नागरिकों से यह अपील करती है कि वे जिला में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने में* पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।उक्तके क्रम में लोहरदगा जिला के सभी नागरिको को सूचित किया जाता है कि किसी भी प्रकार के गैर कानूनी कार्य किसी भी परिस्थिति में नही करें एवं किसी प्रकार का अफवाह एवं भ्रामक सूचना न फैलाएं। यदि ऐसी गतिविधि या कार्य करते हुए पाए जाते है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।लोहरदगा जिला के नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अफवाह/भ्रामक सूचना फैलाने वाले व्यक्तियों से संबंधित सूचना डायल 100 में दें। साथ ही लोहरदगा जिला क्षेत्र में उत्पन्न विधि व्यवस्था के आलोक में सम्पूर्ण लोहरदगा जिला में धारा 144 की निषेधाज्ञा /कर्फ्यू लागू होने के कारण किसी व्यक्ति को तत्कालिक आपातकालीन सहायता की आवश्यकता हो तो मोबाइल नंबर 9471163670 पर या डायल 100 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं*।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश