Home Jharkhand जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण के निर्माण में शांति समिति की होती...

जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण के निर्माण में शांति समिति की होती अहम भूमिका -उपायुक्त

लोहरदगा: जिले में शांति व्यवस्था बहाल करने तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण को लेकर आज जिला प्रशासन एवं जिले के मोहल्ला शांति समिति के सदस्यों के
के साथ उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अद्द्यक्षता में समाहरणालय परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। यह बैठक शहरी क्षेत्र सहित सभी प्रखंड क्षेत्रों के मोहल्ला शांति समिति के सदस्यों के बीच हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि 23 जनवरी की घटना क्रिमिनल एक्ट में है,इसलिए घटना में शामिल दोषी लोगों की पहचान सी सी टीवी फुटेज तथा वीडियो कैमरा फुटेज के द्वारा की जा रही है।फ़ोर्स के बल पर शांति बहाल सतत नही किया जा सकता अतः आपसी सामाजिक सौहार्द से माहौल सुधारना है।जिले के 4.5 लाख लोगों घटना को अंजाम नही दिया है।अगर किन्ही के साथ अप्रिय घटना हुई है तो थाना में सूचना दें।अपने -अपने क्षेत्र में शांति बहाल करने में सहयोग करें।युवाओ को मार्गदर्शन करें।अफवाह पर ध्यान न दें।अफवाह की सूचना का सत्यापन कर लें।व्हाट्स एप्प पर सूचना फारवर्ड करने से पहले वेरीफाई कर लें।अफवाह की शंका हो तो न फैलाएं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि घटना निंदनीय है।घटना की जांच के लिए एस आई टी गठित है।जांच दल अपना काम कर रहा है।सभी पीड़ित जिनके द्वारा आवेदन नही दिया गया है,आवेदन दें केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दोषी को ही साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जायेगी,आश्वस्त रहे कि निर्दोष पर कार्रवाई नही की जाएगी।जिले में पुलिस एवं दंडाधिकारी गश्ती कर रहे है।कन्फर्म हो तभी सूचना दें,अफवाह की सूचना न दें।

शांति समिति का पुनर्गठन कियाजायगा। इस बैठक में अपर समाहर्ता अंजनी मिश्र,अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महवार,उप निर्वाचन सह आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश,सहित सभो प्रखंड विकास पदाधिकारियों के अलावा राज किशोर महतो,पेशरार से सुनिल कुमार सिंह,किस्को नावाडीह से विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता,पतरातू किस्को से अबुल हसन,रौनक इकबाल, नंदू उरोव बगड़ू, मनोज कुमार बेठत्त ,फैजल अहमद सेन्हा,बबलू अंसारी बदला,जमील अंसारी,सुखदेव उराँ व,रामलखन प्रसाद,मनोज साहू,भांडरा के रामकिशोर साहू,इम्तियाज अंसारी,लखन लोहरा,गुलाम मुस्तफा,कैरो से सूरज मोहन साहू,नाजिर आलम खान,सत्कर् विद्यार्थी,कुडू से लाल गुड़ु नाथ सहदेव,सलीम,सदृल अंसारी,तथा लोहरदगा ग्रामीण से शमीम अंसारी नीजैम अंसारी,मोबिन अंसारी, हरमू से मीना उरांव,कमला देवी आदि ने भी अपने विचार रखे तथा आपसी सौहार्द स्थापित करने की बात कही। साथ ही बैठक में सभी समुदाय के लोग,जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी,वार्ड सदस्य समेत गांवों के प्रबुद्धजन मौजूद थे।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd