लोहरदगा: जिले में शांति व्यवस्था बहाल करने तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण निर्माण को लेकर आज जिला प्रशासन एवं जिले के मोहल्ला शांति समिति के सदस्यों के
के साथ उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अद्द्यक्षता में समाहरणालय परिसर में शांति समिति की बैठक की गई। यह बैठक शहरी क्षेत्र सहित सभी प्रखंड क्षेत्रों के मोहल्ला शांति समिति के सदस्यों के बीच हुई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि 23 जनवरी की घटना क्रिमिनल एक्ट में है,इसलिए घटना में शामिल दोषी लोगों की पहचान सी सी टीवी फुटेज तथा वीडियो कैमरा फुटेज के द्वारा की जा रही है।फ़ोर्स के बल पर शांति बहाल सतत नही किया जा सकता अतः आपसी सामाजिक सौहार्द से माहौल सुधारना है।जिले के 4.5 लाख लोगों घटना को अंजाम नही दिया है।अगर किन्ही के साथ अप्रिय घटना हुई है तो थाना में सूचना दें।अपने -अपने क्षेत्र में शांति बहाल करने में सहयोग करें।युवाओ को मार्गदर्शन करें।अफवाह पर ध्यान न दें।अफवाह की सूचना का सत्यापन कर लें।व्हाट्स एप्प पर सूचना फारवर्ड करने से पहले वेरीफाई कर लें।अफवाह की शंका हो तो न फैलाएं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने कहा कि घटना निंदनीय है।घटना की जांच के लिए एस आई टी गठित है।जांच दल अपना काम कर रहा है।सभी पीड़ित जिनके द्वारा आवेदन नही दिया गया है,आवेदन दें केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। दोषी को ही साक्ष्य मिलने पर कार्रवाई की जायेगी,आश्वस्त रहे कि निर्दोष पर कार्रवाई नही की जाएगी।जिले में पुलिस एवं दंडाधिकारी गश्ती कर रहे है।कन्फर्म हो तभी सूचना दें,अफवाह की सूचना न दें।
जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण के निर्माण में शांति समिति की होती अहम भूमिका -उपायुक्त
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश