लोहरदगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर आज समाहरणालय सभा कक्ष में उपविकास आयुक्त आर रॉनीटा की अध्यक्षता में प्राइवेट विद्यालयों की बैठक की गई। सभी प्राइवेट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक/प्रतिनिधियों को बताया गया कि 1 से 19 वर्ष के बालक /बालिका को एल्बेंडाजोल की गोली 10 फरवरी को खिलाना है। एक से दो वर्ष के बच्चों को आधी गोली देनी है जबकि 3 से ऊपर के बच्चों को पूरी गोली देनी है।जिले में विगत वर्ष प्राइवेट विद्यालयों में 36459 के लक्ष्य के विरुद्ध 33450 विद्यार्थियों को दवा खिलायी गई थी जो 93 प्रतिशत था।इस वर्ष जिले में प्राइवेट विद्यालयों में कुल 34195 का लक्ष्य दिया गया है जिसे सत -प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।जिले में कुल 261304 बालक/बालिकाओं को दवा खिलाने के लक्ष्य है। 10फरवरी को छूटने वाले बच्चों को मॉप अप डे 17 फरवरी को दवा खिलाना है।
इस कार्यक्रम में निम्न सावधानियां रखनी है। बीमार चल रहे तथा पूर्व से सतत दवा खा रहे बच्चों को दवा नहीं खिलानी है। खाली पेट दवा नहीं खिलानी है। बच्चों को हाथ धुलाई कराकर ही दवा खिलानी है।चम्मच से दवा का वितरण करना है। दवा खिलाने के बाद बच्चों को 10मिनट बैठाना है। किसी प्रकार की परेशानी के लिए चिकित्सक सेवा हेतु 104 या 108 पर सम्पर्क कर सूचित करें।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ0 विजय कुमार,जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर,सहित प्राइवेट विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी को जिले में 261304 लोगों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश