कुडू – लोहरदगा : लोहरदगा टोरी रेल मार्ग के बोदा स्टेशन की समीप गुरुवार की दोपहर करीब दो घंटे तक जाम रहा। डाउन साइड से जा रही एक मालगाड़ी का दोनों तरफ के इंजन फेल होने की वजह से रेल ट्रेक जाम हो गया और घंटो तक ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया। कई घंटे तक लोहरदगा – टोरी रेल मार्ग पूरी तरह बन्द रहा। जाम की वजह से रांची टोरी पैसेंजर को भी बड़की चापी स्टेशन पर 2 घण्टे 10 मिनट तक रोक कर रखा गया। वहीं सासाराम रांची एक्सप्रेस को भी करीब 4 घंटे तक टोरी स्टेशन पर खड़ा रहना पड़ा। ऐसे में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में रेलवे अधिकारियों की टीम ने इंजन को किसी तरह ठीक कर माल गाड़ी को रवाना किया। जिसके बाद ट्रैक पर फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू हो सका।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश