LOHARDAGA: झारखंड सरकार के वित्त, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव शुक्रवार को लोहरदगा पहुंचे. वहां रामेश्वर उरांव ने जिला परिसदन भवन में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मंत्री ने कहा कि झारखंड में सरकार के खजाने की हालत काफी खराब है. इसे ठीक करना होगा.
इसको लेकर खाद्य मंत्री रामेश्वर उरांव ने पहले की सरकार को इसका जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि यहां पर बेवजह की योजनाओं में खजाने को लुटाने का काम किया गया. सरकार सभी गैर-जरूरी योजनाओं को बंद करने पर विचार कर रही है.
उन्होंने जानकारी दी कि हम मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना को भी बंद करने जा रहे हैं. इसके बजाए किसानों के ऋण माफी को लेकर सरकार ने फैसला लिया है. जल्द ही इस दिशा में आदेश जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि श्वेत पत्र जारी करने को लेकर भी जल्द ही सरकार अपना पक्ष स्पष्ट करेगी.
मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के पास झारखंड सरकार का 900 करोड़ रुपए बकाया है. इसकी मांग की गई है. यह पैसा मिलने से हम काफी हद तक राज्य के विकास को लेकर कदम उठा पाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार सभी बिंदुओं पर कदम उठा रही है. इसके लिए हम लगातार समीक्षा के माध्यम से आगे बढ़ रहे हैं.