लोहरदगा : लोहरदगा जिला मे एक विक्षिप्त महिला ने महिला एक जुड़वा बच्चा को जन्म दिया । एक बच्ची और एक बच्चा है। जिसका बेहतर चिकित्सा व्यवस्था हेतु जानकारी मिलते ही तत्काल बाल कल्याण समिति अपने संरक्षण में लेते हुए उपायुक्त लोहरदगा आकांक्षा रंजन एवं सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार के सहयोग से रिम्स रांची रेफर किया गया। स्पेशल नीड केयर बाल विभाग ने बच्चे की मां की स्थिति को देखते हुए बाल कल्याण समिति को सरेंडर किया गया । विलिक्षित महिला के माता-पिता नहीं है । केवल बहन है । बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजकुमार वरमा, सदस्य बाल कृष्णा सिंह, बालमुन्नी कुमारी, अमरनाथ सिंह, चाईल्ड लाइन के समन्वयक पीटर तिगग, कुंती साहू, अनिता उरांव, मुकेश साहू एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार की टीम वर्कर के साथ मौजूद थे।
एक विक्षिप्त महिला ने महिला एक जुड़वा बच्चा को जन्म दिया । एक बच्ची और एक बच्चा है
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश