Home Jharkhand संदिग्ध आचरण के व्यक्ति के हर हरकत पर है नजर, उपद्रव फैलाया...

संदिग्ध आचरण के व्यक्ति के हर हरकत पर है नजर, उपद्रव फैलाया तो खैर नहीं : आरएएफ

जिला : संवाददाता
लोहरदगा जिले से कर्फ्यू हटने के बाद भी रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के द्वारा शहरी क्षेत्र व हिंसा वाले क्षेत्रों में फ्लैग मार्च लगातार जारी है। जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर अर्धसैनिक बल के जवान डटे हुए हैं तो वहीं रैपिड एक्शन फोर्स के जवान भी हिंसा वाले छात्र व अन्य क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च कर रहे हैं। रविवार को रैपिड एक्शन फोर्स के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर लोगों से बात कर उन्हें पूर्ण रूप से जिले में शांति स्थापित होने को लेकर आश्वस्त किया। बताया गया कि संदिग्ध आचरण के हर व्यक्ति पर प्रशासन की नजर है। अगर उपद्रव फैलाने की कोशिश की तो वैसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं शहरी क्षेत्र में प्रवेश के मुख्य चौक चौराहों पर वाहनों की जांच भी की गई। जिले में अब लंबे रूट की गाड़ियों का परिचालन भी सामान्य तौर पर हुआ हैं। इस दौरान लोहरदगा से गुमला, सिमडेगा, रांची, लातेहार, डालटेनगंज, हजारीबाग चतरा, कोडरमा, पटना, गया, बनारस राउरकेला, छत्तीसगढ़, उड़ीसा। की बसें भी अपने निर्धारित समय सीमा से चली। रैपिड एक्शन फोर्स 106 बटालियन सी के उप कमांडेंट अनामी शरण के नेतृत्व में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने फ्लैग मार्च के दौरान डीसी आकांक्षा रंजन व एसपी प्रियदर्शी आलोक, रैपिड एक्शन फोर्स के उप कमांडेंट अनामी शरण, परशुराम कुंडा सहायक कमांडेंट अमरकांत कुमार, समेत बड़ी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने पैदल मार्च किया। रैपिड एक्शन फोर्स, अर्ध सैनिक बल, आईआरबी के जवानों बलों के द्वारा किए जा रहे लगातार फ्लैग मार्च से शहर के सभी इलाकों में शांति व्यवस्था कायम हुई है। वही उपद्रवियों में पुलिस का खौफ भी साफ देखा जा रहा है। वहीं नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास कायम हुआ है। जिस कारण शहर में नागरिकों का जनजीवन सामान्य हुआ है। फ्लैग मार्च के दौरान अधिकारियों ने लोगों से शांति और सौहादर्पूर्ण वातावरण बनाने की अपील की। मौके पर रैपिड एक्शन फोर्स के उप कमांडेंट राकेश कुमार ने कहा कि किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दे। हिंसा में शामिल लोगों की गिरफ्तारी लगातार जारी है। बताया गया कि सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर पर किसी भी प्रकार के साम्प्रदायिक, जातीय, धार्मिक, विधि-व्यवस्था को भड़काने वाले पोस्ट को शेयर या फॉरवर्ड न करें। पुलिस तथा रैपिड एक्शन फोर्स लगातार जिले के चप्पे-चप्पे पर अपनी नजर बनाए हुई है और हालात अब पूरी तरह से सामान्य है।

फ्लैग मार्च करते रैपिड एक्शन फोर्स के जवान।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd