Home Jharkhand जिले के सभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के ...

जिले के सभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के लाभुक किसानों को बैंक से मिले KCC ऋण

लोहरदगा:उपायुक्त,लोहरदगा आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में सभी बैंक प्रतिनिधियों की बैठक की गई। जिसमें बताया गया कि भारत सरकार बैंकों के माध्यम से देश के सभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(PM-KISAN) के लाभुक किसानों को रियायती संस्थागत ऋण के सार्व भौमिक पहुंच की सुविधा के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया हैण।भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है कि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के लाभुक जो पूरे देश में लगभग 9.7 करोड हैं तथा लोहरदगा जिले में कुल 31294 हैं उन सभी के लिए बैंकों द्वारा दिनांक 8 फरवरी 2020 से अगले 15 दिनों अर्थात 23 फरवरी 2020 तक तक एक विशेष Saturation drive चलाकर जिले के सभी इच्छुक पीएम किसान लाभुकों को किसान क्रेडिट कार्ड ;केसीसी लोन मुहैया करवाई जाए|

अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि जिले में दिसम्बर 2019 तक कुल 37014 किसानों को बैंकों के माध्यम से केसीसी लोन मुहैया करवाया जा चुका है लेकिन हो सकता है कि जिले में अभी भी कुछ ऐसे पीएम किसान के लाभुक हो जो केसीसी लोन से वंचित हो उन्होने बताया कि प्रधान मंत्री किसान के सभी लाभार्थियों को अब एक पन्ने का आसान केसीसी आवेदन पत्र भरना होगा जिसमें जमीन रिकॉर्ड फसल विवरण और एक घोषणा देनी होगी कि उन्होने पूर्व में किसी बैंक शाखा से केसीसी ऋण नहीं लिया है। यह आवेदन पत्र www.pmkisan.gov.in,www.agricoop.gov.in और सभी अनुसूचित व्यवसायिक बैंक(SCBs) के वेबसाइट पर उपलब्ध है।
अग्रणी जिला प्रबंधक, लोहरदगा एवं जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड, लोहरदगा ने बैंकों को यह निर्देश दिया गया है कि वह ऐसे किसानों को चिन्हित कर जो पीएम किसान योजना के लाभुक हैं तथा जिन्हें अभी तक केसीसी ऋण नहीं मिला हैअथवा जिनका केसीसी कार्ड इन. एक्टिव हो चुका है अथवा जो अपने केसीसीऋण में बढ़ोतरी चाहते हैं या मत्स्य पालन और पशुपालन के लिए आवश्यक कार्यकारी पूंजी हेतु केसीसी लोन लेना चाहते हैं वह उस ब्रांच से संपर्क करें जिस बैंक ब्रांच में उनका पीएम किसान का खाता है ।बैंकों को निर्देश दिया गया है की पीएम किसान के लाभुकों से केसीसी ऋण के लिए आवेदन तथा आवश्यक कागजात मिलने के 14 दिनों के अंदर उनका ऋण स्वीकृत करें भारतीय रिजर्व बैंक तथा भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार रुपया 160000 केकेसीसी ऋण के लिए किसी भी तरह के collateral की आवश्यकता नहीं है अतः किसानों द्वारा कितनी भूमि में कौन सी फसल उगाई जा रही है तथा उसमें लगने वाले लागत (Scale of Finance) को ध्यान में रखते हुएकिसान बैंकों से 160000 तक के केसीसी ऋण प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए ब्याज दर 7ः वार्षिक हैतथा सही समय पर ऋण भुगतान के पश्चात ब्याज में छूट का भी प्रावधान है बैंक ब्रांच इस 15 दिन के विशेष अवधि में अपने कार्य क्षेत्र में कैंप का आयोजन करेंगे और पीएम किसान योजना के लाभुकों को केसीसी ऋण देने हेतु जरूरी कागजात लेकर इन किसानों को केसीसी ऋण मुहैया करवाएंगे

उपायुक्त,लोहरदगा ने जिला कृषि पदाधिकारी लोहरदगा को निर्देश दिया गया कि वह उन किसानों को चिन्हित करके जिन्हें अभी तक केसीसी ऋण नहीं प्राप्त हुआ है तथा बैंकों को ऐसे किसानों कि सूची उपलब्ध करवाएँ ताकि बैंक ऐसे किसानों से संपर्क कर उन्हें केसीसी ऋण मुहैया करवा सकें इस अभियान के कार्यान्वयन के लिए बैंक, नाबार्ड, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, गव्य विकास विभाग, मत्स्य विभाग को ससमय कार्य सम्पन्न करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरानअलग.अलग बैंकों केशाखा प्रबंधक तथा जिले के अन्य विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद थे।
टीम पी आर ड़ी लोहरदगा।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd