शाहिद : लोहरदगा
लोहरदगा राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा जिला समिति के पदाधिकारियों की अगुवाई में गुरूवार को साप्ताहिक बैठक के दौरान मैट्रिक व इंटर के विद्यार्थियों को सद्बुद्धि व मन की एकाग्रता के लिए सामुहिक रूप से विनती प्रार्थना की गई। मौके पर सबों ने एक साथ झखरा कुंबा में माथा टेक कर माँ सरना व बाबा धर्मेश से आशीर्वाद लिया। इसके प्रश्चात साप्ताहिक बैठक के दौरान कई भजन भी गाये और माँ सरना को याद किया। इस दौरान अभिभावक स्वरूप उपस्थित पदाधिकारियों ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभाकामना दिये। मौके पर सुधीर उरांव ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपनी शिक्षा के प्रति गंभीर रहे। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं रखें और पूरी एकाग्रता के साथ परीक्षा दें, निश्चित रूप से आप सभी सफल होंगे। कहा कि पूरी श्रद्धा के साथ माँ सरना को याद कर परीक्षा में बैठे इससे आपका मन कहीं विचलित नहीं होगा। विद्यार्थी अच्छे अंक के साथ परीक्षा पास करेंगे तो निश्चित रूप से आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर, बीडीओ, सीओ बनेंगे और समाज सहित देश का सेवा करेंगे। मौके पर राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा के जिलाध्यक्ष एतवा उरांव, जिला सचिव सोमदेव उरांव, राष्ट्रीय सचिव सोमे उरांव, संरक्षक फुलदेव भगत, महिला अध्यक्ष मेरी उरांव, भजन मंडली के अध्यक्ष बसंती उरांव, सुरेंद्र उरांव, पकंज उरांव, सुधीर उरांव सहित समाज के लोग उपस्थित थे।