कुडू – लोहरदगा: जिला पंचायती राज पदाधिकारी के ज्ञापांक 840 दिनांक 28/12/2019 के आदेश के आलोक में कुडू प्रखंड के बड़की चापी पंचायत के विभिन्न गाँव में सोमवार को सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा मे ग्रामीण, सखी दीदी, जलसहिया उपस्थित हुए। पंचायत सचिव अभिषेक एक्का ने सरकार की योजनाओ के बारे में लोगो को विस्तृत जानकारी दी। सरकार की योजना मुर्गी शेड, डोभा, बकरी शेड, आवास, सिचाई कूप आदि योजनाओ को 14वीं वित्त आयोग या मनरेगा अंतर्गत योजना लेने के बारे में बताया गया। योजनाओ के प्राथमिकता में आधार पर चयन करने के बारे में जानकारी दी गयी। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि गांव – गांव जा कर कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी लाभुक योजनाओ की जानकारी के आभाव में न छुटे। और जरूरत के मुताबिक हर लाभुक को योजनाओ का लाभ मिल सके।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश