कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण व उपायुक्त।
लोहरदगा जिले के भठखिजरी पंचायत के ईरगांव ग्राम में आज सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कृषि विभाग, गव्य विकास विभाग, समाजिक सुरक्षा कोषांग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, मनरेगा, पशुपालन, झारखंड ग्रामीण बैंक, समाज कल्याण विभाग, कल्याण, श्रम, आपूर्ति, बैंक आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाये गये थे और जरूरतमंदों से आवेदन प्राप्त किये गये। कार्यक्रम में उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं जिसमे चापाकल खराब होने, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का लाभ नहीं मिल पाने, जमीन विवाद, मनरेगा की मजदूरी, कुंआ सूख जाने के अलावा चिकित्सा अनुदान नहीं मिल पाने, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, बिजली का कनेक्शन नहीं प्राप्त होने जैसी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को जल्द से जल्द आवेदकों के समुचित लाभ देने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिये। इस कार्यक्रम में कुल 543 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 239 आवेदनों का निष्पादन किया गया। इसमें सामाजिक सुरक्षा कोषांग को पेंशन के 186, मनरेगा के अंतर्गत नया जाॅब कार्ड के 11, नया आधार कार्ड व सुधार हेतु 31 आवेदन प्राप्त हुआ। वहीं प्रज्ञा केंद्र को 40, अंचल कार्यालय को 03, पघुपालन विभाग को 60, नया राशन कार्ड के 08, जिला उद्योग केंद्र को 10, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक को 02, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को 02, श्रम एवं नियोजन विभाग को 55, बाल विकास परियोजना को 03 आवेदन प्राप्त हुए। कृषि विभाग को बीज वितरण के 30 और एसएचसी वितरण के 20 आवेदन प्राप्त हुए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये स्टाॅल में 60 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
कार्यक्रम में लोगों को विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों के योजनाओं की जानकारी दी गई। कृषि विभाग द्वारा किसानों को भूगर्भ जल का स्तर ठीक करने, मृदा का स्वास्थ्य ठीक करने, जैविक खाद का उपयोग करने समेत कृषि विभाग के द्वारा किसानों को उपलब्ध कराये जानेवाले सुविधाओं की जानकारी दी गई। मत्स्य विभाग की ओर से मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि 27 फरवरी को जिले के मत्स्यपालन के इच्छुक युवकों के लिए एक प्रशिक्षण चलाया जायेगा। जो युवा मत्स्य पालन के इच्छुक हैं वे जिला मत्स्य कार्यालय में अपना आवेदन इस प्रशिक्षण के लिए जमा करें। मत्स्य कार्यालय द्वारा मत्स्य पालन के लिए उपलब्ध कराये जाते हैं। वहीं मछुआ आवास, बीमा योजना और उत्कृष्ट पालन करने के लिए पुरस्कार स्वरूप दोपहिया वाहन के लिए अनुदान भी दिया जाता है।
गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा गोपालन, सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल द्वारा सोलर जलापूर्ति व शौचालय योजना, समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि की जानकारी दी गई। मौके पर उप विकास आयुक्त आर राॅनिटा, अपर समाहर्ता अंजनी मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश, अग्रणी बैंक प्रबंधक रविकांत सिन्हा, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र महतो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, जिला कल्याण पदाधिकारी रमेश कुमार चौबे, जिला मत्स्य पदाधिकारी कमरूजमां, जिला गव्य विकास पदाधिकारी त्रिदेव मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश डुंगडुंग, अंचल अधिकारी प्रमेश कुशवाहा, मुखिया सुरेंद्र महतो समेत विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित थे।